Hindi kahani, जीवन में काम का महत्व हिंदी कहानी

Author:

Hindi kahani | Moral stories in hindi

जीवन में काम का महत्व हिंदी कहानी, Hindi kahani, सुबह हो गयी थी मगर अभी मेरे सामने कुछ भी नज़र नहीं आता है, क्योकि मुझे पता है, अगर सुबह मेरे जीवन में नहीं होती है, तो इस सुबह का कोई भी मतलब नहीं है, आज मुझे एक महीना हो गया है मुझे कोई काम नहीं मिल पाया है, मेरा जीवन तो अच्छा नहीं चल रहा है, जब तक कोई काम नहीं मिलता है, तब तक मेरा जीवन परेशानी में ही चलता रहेगा. कुछ समझ नहीं आता है, घर पर सभी लोग इस बात का इंतज़ार करते है, की मुझे कब काम मिलेगा, कब हमारी परेशानी दूर हो सकती है,

जीवन में काम का महत्व हिंदी कहानी :- Hindi kahani

Hindi kahani
Hindi kahani

Hindi kahani, कुछ भी तो समझ नहीं आता है, आज जीवन में हार का सामना करना पड़ रहा है, but मेरे सामने यह समस्या कम नहीं है, और भी समस्या है, सभी घर के सदस्य भी यही सोचते है की जीवन में अगर काम नहीं है तो समस्या कम नहीं होगी बल्कि बढ़ती जाएगी, शायद मुझे लगता है की यह आसानी से दूर नहीं हो सकती है, यह बातें तो होती रहती है, मुझे काम की तलाश करनी चाहिए, अगर काम नहीं तो कुछ भी नहीं है, वह काम करने के लिए उसकी तलाश शुरू करता है, कुछ समय बाद ही वह बैठ जाता है, (Hindi kahani)

दो आदमी की पंचतंत्र कहानी

एक आदमी उसके पास आता है, वह कहता है, की मेरी मदद कर दीजिये मुझे यह सामान घर पहुँचाना है, जिससे मेरी परेशानी कम हो जाये, वह आदमी कहता है की कोई बात नहीं है, में आपकी मदद कर देता हु, मेरे पास कोई काम नहीं है, आपकी मदद हो जाये तो बहुत अच्छा होगा वह आदमी उसकी बातें सुनता है, उसका सामान रख देता है उसके बाद वह कहता है, की आपको कोई समस्या है शायद में आपकी मदद कर सकता हु, वह आदमी कहता है की मुझे काम की तलाश है, अगर आप मुझे काम दे तो अच्छा होगा,

 

वह आदमी कहता है की आप मेरे साथ में चलिए शायद में आपकी मदद कर सकता हु, वह उसके साथ में जाता है, उसके बाद उसे काम मिल जाता है उसे भी सामान ले जाने का काम मिलता है यह सोचकर उसे अच्छा लगता है की मुझे कुछ काम तो मिल गया है, मुझे यही लगता था की अगर मुझे काम नहीं मिला तो परेशानी हो सकती है, but अब मेरे पास काम है, वह घर जाता है, आज उसे काम मिल गया था

बीरबल की नयी कहानी

Hindi kahani, Moral stories in hindi, जब वह घर जाता है तो उसे ख़ुशी होती है आज उसे काम मिल गया है, जोकि वह बहुत समय से परेशान घूम रहा था. अब उसकी परेशानी दूर हो गयी है, उसे काम मिल गया है सभी घर के लोग खुश थे भले ही वह काम बहुत छोटा था but वह काम था, अगर आप यह सोचते है की काम छोटा है तो आपको वह भी नहीं मिल पायेगा, इसलिए जीवन में मेहनत से सब कुछ मिल सकता है भले वह कम हो सकता है but आपको जीवन में आगे बढ़ने के लिए काफी हो सकता है, अगर आपको यह Hindi kahani, Moral stories in hindi पसंद आयी है तो शेयर करे,  

Moral stories in hindi : एक आदमी की मोरल कहानी 

Moral stories in hindi, राजा अपने महल में वापस आ रहे थे तभी उन्होंने एक आदमी को काम करते हुए देखा वह आदमी बहुत ही लगन से काम कर रहा था उसके पास पहुंच गए but फिर भी उसने राजा की ओर ध्यान नहीं दिया था और वह अपने काम पर ध्यान दे रहा था और वह अपना काम बहुत ही सफाई से कर रहा था

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

राजा को यह देख कर खुशी हो रही थी कि वह अपने काम पर ध्यान दे रहा है और उसे इस बात का भी ज्ञान नहीं है कि मैं उसके पास खड़ा हूं यह बहुत ही मेहनत करने वाला आदमी है तभी तो यह मुझ पर ध्यान नहीं दे रहा है अगर इसका ध्यान मुझ पर जाता तो इसका मतलब साफ था कि है अपने काम पर ध्यान नहीं दे रहा है राजा उसके सामने आते हैं और वह आदमी राजा को देख कर डर जाता है और कहता है कि मैंने आपको नहीं देखा मुझे माफ करना

 

राजा कहते हैं ऐसी कोई बात नहीं है तुम अपने काम पर ध्यान दे रहे थे इसलिए मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि तुम अपना काम बहुत ध्यान से करते हो तुम यहां पर क्या कर रहे हो वह आदमी कहता है कि मैं बगीचे में फूल लगा रहा हूं यहां पर बहुत ही कम फूल है सोचा कि मैं इस बगीचे में बहुत सारे फूलों को लगा देता हूं जिससे कि आपके लिए यह खुशबू को फैला सकें यह सुनकर राजा बहुत खुश हो जाते हैं Because वह जो काम कर रहा है राजा को बहुत अच्छा लगता है

राजकुमार और परियों की कहानी

राजा को सभी फूलों के पास बैठकर समय बिताना बहुत ही अच्छा लगता है राजा उस आदमी से कहते हैं कि कुछ देर बाद तुम मुझे महल के अंदर मिलना मुझे तुमसे कुछ काम है वह आदमी कहता है कि आप जब भी मुझे बुलाएंगे मैं पहुंच जाऊंगा कुछ देर बाद एक सैनिक उस आदमी के पास आता है और कहता है कि राज आपको बुला रहे हैं कहता है कि मैं जानता हूं मुझे यह राजा के पास जाना है इसलिए मैं राजा के पास जा रहा हूं राजा जब देखते हैं कि वह आदमी आ जाता है तो राजा उसे बहुत सारा धन देते हैं

राजकुमारी की नयी कहानी 

यह देखकर आदमी कहता है कि यह धन आप मुझे किस लिए दे रहे हैं तभी राजा कहते हैं कि मैं तुम्हारे काम से बहुत खुश हूं इसलिए मैं तुम्हें ही इनाम देना चाहता हूं आदमी कहता है कि मैं तो अपना काम कर रहा था उसके बदले में आप जो मुझे वेतन देते हैं मेरे लिए वही बहुत है मैं इनाम का हकदार नहीं हूं Because मैंने इनाम का कोई भी काम नहीं किया है मैं तो अपना ही काम कर रहा था यह सुनकर राजा को बहुत खुशी होती है कि वह बहुत ही ईमानदार है और वह उतना ही धन लेता है जितनी उसे आवश्यकता है

मोटू पतलू और सपने की कहानी 

Hindi kahani, Moral stories in hindi, इस बात की बहुत खुशी होती है कि महल में उनके पास एक आदमी ऐसा है जो बहुत ही ईमानदार है जीवन में हमेशा ईमानदार रहना यह बहुत अच्छी बात होती है अगर आपको यह Hindi kahani, Moral stories in hindi पसंद आई है तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें पता है 

साधु और लड़के की कहानी :- Moral stories in hindi with pictures

वह लड़का बहुत उदास बैठा था उसे कुछ भी समझ नहीं आता है. वह अपनी दिशा नहीं ले सकता था तभी उसके पास एक साधु आता है. वह उस लड़के को देखता है उसके बाद पूछता है की उदास क्यों बैठे है. वह लड़का कहता है की मुझे समझ नहीं आता है. मुझे क्या करना चाहिए मुझे कोई दिशा नज़र नहीं आती है. माता कहती है. मुझे काम करना चाहिए मगर मुझे कुछ काम करने का मन नहीं करता है.

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

यह सुनकर वह साधु कहता है जीवन में काम का बहुत महत्व होता है अगर हम जीवन में काम करते है तो यह हमारे जीवन को आगे ले जाने में मदद करता है. आप काम के जरिये अपने भोजन की व्यवस्था भी कर सकता हो. अगर आप ज्ञान को बाटना चाहते है यह भी एक अच्छा काम है लोगो के जीवन को सुलभ और अच्छा बनाने में मदद कर सकता है. अगर हम मन की बात करते है.

छोटे कार्टून की अच्छी कहानी

Hindi kahani, Moral stories in hindi, moral stories in hindi with pictures, यह मन कुछ भी नहीं करने देता है मन को तुम्हे नियंत्रित करना सिखाना होगा. अब वह लड़का साधु की बात को समझता है. क्योकि उसे अब अपने जीवन में काम का महत्व समझ आ रहा था. वह अब समझ रहा था उसे कुछ काम जरुरी करना है. यह कहानी सिर्फ हमे यह कहती है की जीवन में काम का बहुत महत्व होता है. यह हमारे लिए जीवन को अच्छा बना सकता है. जो व्यक्ति खाली बैठा रहता है उसे जीवन में समस्या का सामना करना पड़ता है. इसलिए अपने जीवन में लक्ष्य बनाये

Read More Hindi story :-

शेर हाथी और बंदर की कहानी

error: Content is protected !!