Sher ki kahani and lion story in hindi, शेर हाथी और बंदर की कहानी

Author:

Sher ki kahani and lion story in hindi

Sher ki kahani and lion story in hindi, शेर हाथी और बंदर की कहानी, वह शेर सभी को परेशान कर रहा था सभी का शिकार कर रहा था सभी को यही लग रहा था कि अगर sher ऐसा ही करता रहा तो कोई भी जानवर जंगल में आराम से नहीं घूम सकता है because शेर उस पर हमला कर सकता है और फिर उसके बचने की उम्मीद बहुत ही कम होती है

शेर हाथी और बंदर की कहानी :- Sher ki kahani and lion story in hindi

Sher ki kahani
Sher ki kahani

but शेर सभी को परेशान क्यों कर रहा है उसकी वजह क्या है सभी जानवरों को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था because वह तो यही बात सोच रहे थे कि sher को हमारे बारे में सोचना चाहिए वह जंगल का राजा है but फिर भी वह ऐसा कर रहा है जिससे सभी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है

उस पर हमला कर देता :-

अगर कोई भी जानवर sher से बात करना चाहता है तो वह उस पर हमला कर देता है और उसके बाद कोई भी जानवर शेर के पास जाने के लिए तैयार नहीं होता है, यही कारण है कि कोई भी sher को नहीं समझा पा रहा था तभी सभी ने मिलकर हाथी से कहा कि आप शेर से बात कीजिए आप बहुत बड़े हैं और शायद sher आपकी बात समझ सकता है but हाथी कहता है.

एक गुम हुए फोटो की नई हिंदी कहानी

चिड़िया रानी की एक कहानी

भेड़िया और राजकुमारी की हिंदी कहानी

तुम्हें मिलकर उससे बात करनी चाहिए और पूछना चाहिए कि तुम ऐसा क्यों कर रहे हो जिसकी वजह से सभी परेशान हो रहे हैं सभी ने मिलकर कहा कि अगर हम बात करते हैं तो sher हम पर हमला कर सकता है इसी वजह से हम में से कोई भी शेर के पास जाने के लिए तैयार नहीं है, यही कारण है कि सभी मिलकर आपके पास आए हैं आप ही समस्या को दूर कर सकते हैं

उनकी बातों पर ध्यान :-

हाथी ने सभी के बात सुनी और कहा कि इस बारे में सोच कर

मैं शाम को सभी को बता सकता हूं शाम हो गई थी

हाथी सभी जानवरों के पास आता है और कहता है कि मैं sher से चल कर बात करता हूं

अगर उसने मेरी बात नहीं सुनी तो मैं इस बारे में कुछ नहीं कर सकता हूं

क्योंकि मैं तो सिर्फ यही बात कर सकता हूं कि

सभी जानवरों की तरफ से मैं आया हूं और आप उनकी बातों पर ध्यान दीजिए

गरीब बुढ़िया की हिंदी कहानी

उसके बाद हाथी sher के पास जाता है और sher से मिलता है

फिर मिलने के बाद हाथी कहता है कि आपको ऐसा नहीं करना चाहिए

सभी जानवर आपकी हरकत से परेशान हो रहे हैं आप उनका शिकार करते हैं और

जिस जगह भी कोई जानवर नजर आता आप उस पर हमला कर देते हैं यह ठीक नहीं है

जब हाथी sher से बात कर रहा था तभी sher कहने लगा कि मुझे इससे कोई मतलब नहीं है.

हाथी पर हमला :-

मैं तुम्हारी बात नहीं मान सकता है यह सुनकर सभी जानवर थोड़ा घबरा गए थे क्योंकि sher किसी की भी बात सुनने के लिए तैयार नहीं था, सभी जानवर दूर से ही खड़े हुए सुन रहे थे क्योंकि वह समझना चाहते थे कि sher ने क्या कहा है हाथी इस बात को समझ गया था कि sher उसकी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है इसलिए हाथी जाने वाला था तभी sher ने हाथी पर हमला कर दिया और कहने लगा.

 

मैं किसी भी जानवर को आसानी से नहीं जाने दे सकता यह देखकर सभी जानवर sher की ओर भागने लगे और शेर पर हमला कर दिया इस तरह शेर सभी जानवरों से हार गए कोई भी जानवर अकेला sher से मुकाबला नहीं कर सकता था, but सभी जानवरों ने मिलकर जब मुकाबला किया तो उस sher को वहां से भागना पड़ा और इस तरह उस जंगल से sher को भगा दिया गया क्योंकि सभी जानवर एक हो चुके थे.

सुनने के लिए तैयार नहीं :-

वह sher का सामना कर सकते थे हाथी ने सभी जानवरों से कहा कि

मैंने उसे बहुत समझाने की कोशिश की but वह समझने के लिए तैयार नहीं था

वह तो सभी का शिकार करना चाहता है इसलिए सभी ने जो किया वह सही किया है

ऐसा ही करना चाहिए जब कोई सुनने के लिए तैयार नहीं होता है

तो हमें भी उसकी बात नहीं सुनी चाहिए

योगेश के जीवन की हिंदी कहानी

उसके बाद कोई भी जानवर को परेशान करने के लिए sher वहां पर नहीं रहता था

स तरह सभी जानवरों ने मिलकर यह काम किया था अगर वह एक साथ किसी भी काम को कर सकते हैं

तो वह काम जरूर पूरा होता है अगर आपको यह कहानी पसंद आई है

तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं

बंदर की मदद हिंदी कहानी :- Sher ki kahani and lion story in hindi

वह बंदर बहुत बूढ़ा हो गया था. अब उससे चलने में भी बहुत दिक्क्त होती थी. इसलिए वह एक गांव में आ जाता है. गांव में उस बंदर को देखकर लोगो को लगता है की वह बंदर बहुत बूढ़ा है इसलिए सभी उसे भोजन दिया करते थे. वह बंदर किसी को भी परेशान नहीं करता था. इसलिए किसी को भी समस्या नहीं थी. एक रत में सभी सो रहे थे.

राजकुमार और परियों की कहानी

तभी वह बंदर देखता है की कुछ अनजान लोग गांव में आये है. वह एक घर में जाते है बहुत देर तक उसी घर में रहते है. वह बंदर सोचता है की शायद यहां पर कोई समस्या है इसलिए वह बंदर कुछ लोगो को जगा देता है. उसके बाद उन्हें उस घर के पास लाता है. तब उन्हें पता चलता है की वह सभी चोर है गांव में शोर हो जाता है. क्योकि सभी लोगो को लगता है की कुछ हुआ है वह चोर पकड़े जाते है. अब वह लोग बंदर को देखते है आज उसने वह काम किया था.

 

Sher ki kahani and lion story in hindi, जिसके बारे में वह सोच भी नहीं सकते थे. वह बंदर उनकी मदद कर रहा था. उसकी मदद से वह लोग उस बंदर को पसंद करते है. उसके लिए सभी घर से कुछ न कुछ आता है. अब उन्हें समझ आया था. वह बूढ़ा जरूर हो गया है. मगर वह हमारी मदद कर रहा है. उस दिन के बाद उस गांव में कोई चोर नहीं आता है. यह सब कुछ उस बंदर की वजह से हुआ था. अगर आपको यह सभी कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

कहानी शेर और बंदर :- Sher ki kahani and lion story in hindi

शेर अपनी गुफा में सोया हुआ था उसे यह नहीं पता था कि बाहर एक बंदर आया हुआ

शेर का इंतजार कर रहा है जब sher उठा तो बाहर देखने लगा, तभी उसकी नजर बंदर पर गई और कहने लगा कि तुम यहां पर क्या कर रहे

तुम्हें क्या चाहिए बंदर कहता है कि मैं आपसे दोस्ती करना चाहता हूं

अगर आप मेरे दोस्त बन सकते हैं तो बहुत अच्छा होगा

 

पेड़ पर नहीं चढ़ सकते :-

sher ने कहा कि मुझे इसके लिए क्या फायदा हो सकता है तुम मुझे बता सकते हो बंदर कहता है कि जब भी आपको भूख लगेगी तो मैं आपके लिए भोजन तैयार कर सकता हूं, बंदर कहता है कि मैं आपके लिए मीठे मीठे फल तोड़कर डाल सकता हूं जो कि आपके लिए बहुत ही मुश्किल काम है आप पेड़ पर नहीं चढ़ सकते है but मैं बहुत अच्छे-अच्छे मीठे फल आपको लाकर दे सकता हूं

 

sher ने कहा कि ठीक है तुम मेरे दोस्त बन सकते हो क्योंकि तुम मेरे काम आ सकते हो उसके बाद बंदर sher का दोस्त बन जाता है बंदर उसके लिए मीठे फल लेकर आता है और इस तरह शेर और बंदर की दोस्ती बहुत अच्छी तरह से हो जाती है, 1 दिन बंदर सभी जानवरों से कहता है कि sher मेरा दोस्त है इसलिए अगर किसी ने भी मेरे बारे में कुछ भी गलत सोचा तो मैं शेर से इसकी शिकायत कर सकता हूं फिर उसे सजा मिल सकती है

 

बंदर की दोस्ती :-

सुनकर सभी जानवर डर जाते हैं कि बंदर sher का दोस्त है इसलिए उसे कुछ भी करना ठीक नहीं है

सभी जानवर बंदर से डरने लगे थे because मैं sher के साथ ही घूमता था

इस तरह बंदर के लिए सभी काम आसान हो गए किसी से भी कुछ भी करवा सकता था

एक दिन sher को पता चल गया कि बंदर उसकी दोस्ती का गलत फायदा उठा रहा है

 

sher ने बंदर को बुलाया और कहा कि तुम सभी जानवरों को परेशान कर रहे हो और

तुम मेरे दोस्ती का गलत फायदा उठा रहे हो जिसकी वजह से सभी जानवर डर जाते हैं.

तुम्हारा काम करने लगते हैं मुझे ऐसी दोस्ती नहीं चाहिए

जिसमें सभी जानवर डरने लगे उस दिन के बाद बंदर से sher ने दोस्ती दूर कर दी

because lion नहीं चाहता था

 

किसी भी जानवर को परेशान किया जाए इसलिए बंदर उस दिन से sher का दोस्त नहीं रहा था बंदर ने अपने फायदे के लिए दोस्ती की थी जबकि ऐसा नहीं करना चाहिए जीवन में हमें कभी भी अपने फायदे के लिए दोस्ती नहीं करनी चाहिए अगर आपको यह sher ki kahani and lion story in hindi पसंद आए तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताये

Read More Hindi story :-

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

One thought on “Sher ki kahani and lion story in hindi, शेर हाथी और बंदर की कहानी”

Comments are closed.

error: Content is protected !!