Bhediya ki kahani

Bhediya ki kahani

Bhediya ki kahani, वह भेड़िया अभी जंगल से महल की और आ गया था. उधर राजकुमारी महल के बाहर घूम रही थी. वह नहीं जानती थी. एक भेड़िया उसके यहां पर आ गया है. राजकुमारी इस बात से अनजान थी. मगर जैसे उस भेड़िया पर नज़र जाती है. वह राजकुमारी बहुत डर जाती है. लेकिन वह महल की और नहीं भाग सकती थी. वह जंगल की और भागती है. उधर “भेड़िया” बहुत खुश था.

भेड़िया और राजकुमारी की हिंदी कहानी :- bhediya ki kahani

Bhediya ki kahani
Bhediya ki kahani

आज उसक शिकार जंगल में जा रहा है. वह भेड़िया राजकुमारी का पीछा करता है. मगर राजकुमारी को आज लगता है. वह (भेड़िया) उसे मार सकता है. जब राजकुमारी ने पीछे देखा था. उसके समझ आ गया था. वह एक भेड़िया नहीं है. बल्कि तीन भेड़िया उसके पीछे है. अब राजकुमारी का बचना बहुत मुश्किल था. वह गिर जाती है. अब वह भाग नहीं सकती थी. उस जंगल में कोई नहीं था. {भेड़िया} बहुत खुश नज़र आ रहे थे. अब राजकुमारी को मारा जा सकता है. वह भेड़िया उसके पास आते है. राजकुमारी मदद के लिए कहती है.

शेर हाथी और बंदर की कहानी

लेकिन कोई नहीं आता है. उस जंगल में कोई नहीं था. उस जंगल में सिर्फ जानवर ही थे.

अब भेड़िया राजकुमारी पर हमला करते है. राजकुमारी बहुत जोर से शोर करती है.

मगर जब राजकुमारी देखती है. एक भेड़िया मारा गया था. बाकी के [भेड़िया] भाग गए थे.

ऐसा क्या हुआ था. वह समझ नहीं पायी थी. तभी नज़र आता है. एक शेर. वह शेर ही है.

जिसने भेड़िया को मार दिया था. मगर उसने यह सब क्यों किया था.

कुछ बात समझ नहीं आयी थी. राजकुमारी को लग रहा था.

अब यह शेर मुझे मार सकता है. शायद यह मुझे अपना शिकार समझ रहा है.

दो आदमी की पंचतंत्र कहानी

वह (भेड़िया) तो भाग गए है. मगर अब यह शेर मुझे मारने आया है. मगर ऐसा नहीं था. वह शेर राजकुमारी के पास बैठ जाता है. यह क्यों बैठा है. राजकुमारी बहुत डर रही थी. वह क्या कर सकती है. लेकिन तभी शेर अपना पंजा राजकुमारी को दिखाता है. यह देखकर राजकुमारी को कुछ याद आता है. वह अब याद करती है. उस वक़्त की बात है. जब राजकुमारी अपने पिता के साथ महल आ रही थी. रास्ते में उन्हें प्यास लगी थी. तभी राजकुमारी और उनके पिता जंगल में पानी खोजने गए थे. उस वक़्त यह शेर घायल था. उसके पंजे में चोट आयी थी.

बीरबल की नयी कहानी

bhediya ki kahani, उस वक़्त राजकुमारी ने उसके पंजे में जड़ी बूटी लगाई थी.यही वह शेर है. जिसको राजकुमारी ने बचाया था. अब वह समझ गयी थी. वह शेर उसे बचाने आया था. अब राजकुमारी को बहुत अच्छा लग रहा था. वह शेर को महल लेकर आती है. सभी सैनिक भी डरने लगते है. क्योकि राजकुमारी के साथ शेर आ रहा था. राजकुमारी को जब सके पिता देखते है वह कहते है की यह शेर तुम्हारे साथ क्यों आया है. राजकुमारी सब कुछ बता देती है. अब राजा को भी समझ आ गया था. उस दिन के बाद वह शेर राजकुमारी के साथ में ही रहता है. यह कहानी हमे सिखाती है. एक अच्छा काम आपके बहुत काम आता है.    

Read More Hindi story :-

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

छोटे कार्टून की अच्छी कहानी

राजकुमारी की नयी कहानी 

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

राजकुमार और परियों की कहानी