Photo ki kahani

Photo ki kahani

Photo ki kahani, वह आदमी एक जगह पर भोजन कर रहा था. वह एक पेड़ था. जिसके पास वह बैठा था. तभी कही से उड़कर एक फोटो आता है. वह उस फोटो को देखता है. उसे पता चलता है. यह किसी लड़के का फोटो है. उसके पीछे कुछ लिखा था. वह उसे पढ़ता है. उस फोटो पर लिखा था. यह “फोटो” जिसे भी मिले इस पते पर पहुंचा सकता है. अगर उस फोटो को लेन में धन लगता है. तो वह भी दिया जायेगा.

एक गुम हुए फोटो की नई हिंदी कहानी :- Photo ki kahani

Photo ki kahani
Photo ki kahani

वह आदमी सोचता है. इस फोटो में क्या है. जो इसे अभी लेना चाहता है. वह भोजन करता है. उसके बाद वह अपने खेत के काम पर लग जाता है. जब शाम होती है. वह अपनी पत्नी से कहता है. आज मुझे एक फोटो मिला था. यह फोटो है. पत्नी कहती है. इसमें ऐसा क्या है. वह आदमी कहता है की इसमें लिखा था. की जिसे यह फोटो मिले वह वापिस कर सकता है. अगर उसका धन खर्च होता है. वह भी दिया जायेगा. मगर मुझे नहीं लगता है. यह किसी काम का (फोटो) है. क्योकि इसमें कुछ नहीं है. यह सिर्फ एक लड़के का फोटो है. पत्नी कहती है.

योगेश के जीवन की हिंदी कहानी

मुझे तो इतना पता है. की शायद जिसका यह फोटो है उसे बहुत जरूरत होगी. तुम ऐसा कर सकते हो. सुबह ही निकल जाओ. जिसका भी यह फोटो है. उसे देकर आप जल्दी आ सकते हो. क्योकि शायद उसे इसकी बहुत जरूरत हो सकती है. वह आदमी बहुत भी भला था. वह उस {फोटो} को लेकर उस पते पर जाता है. जोकि उस फोटो में लिखा था. वह उस जगह पर आ गया था. वह एक शहर था. उस घर को देखकर वह दंग रह जाता है. बहुत बड़ा महल जैसा घर लगता है. वह गरीब आदमी जैसे घर में कभी गया नहीं था. जब वह अंदर जाने लगता है. उसे रोक लिया जाता है.

 

बाहर एक चौकीदार था. वह कहता है की तुम अंदर क्यों जा रहे हो.

तुम अंदर नहीं जा सकते हो. वह आदमी चौकीदार से कहता है. में यह फोटो लाया हु.

जब वह चौकीदार फोटो को देखता है. वह कहता है. तुम रुको में अभी पूछता हु.

उस आदमी को अंदर बुलाया जाता है. अंदर उस घर का मालिक होता है. वह कहता है.

तुम फोटो लाये हो. वह आदमी कहता है. यह फोटो मुझे अपने खेत में मिला था.

वह मालिक कहता है. बहुत अच्छा हुआ की यह फोटो मिल गया है. मेरे पास यही फोटो था.

जिसे आज भी तलाश कर रहा था.

राजकुमार और परियों की कहानी

आखिर यह मिल गया है. यह मेरे बेटे का “फोटो” है. मेरे पास यही फोटो है. यह उस दिन जब में उस रस्ते से गया था. बीच में कार रोकनी पड़ी थी. तभी यह गिर गया था. मेरा बेटा अभी घर वापिस नहीं आया है. वह हमसे खो गया था. आज भी हम इंतज़ार कर रहे है. पता नहीं किस जगह पर होगा. हमारे पास एक ही फोटो था. इसलिए उसके पीछे लिख दिया था. अगर वह कहि खो जाये तो हमे वह मिल सके आज तुम उस फोटो को लाये हो. हम तो उम्मीद ही खो गए थे. अपने लड़के की फोटो के अलावा हमारे पास उसकी कोई अन्य तस्वीर नहीं है. वह आदमी कहता है. यह कैसे हो गया है.

दो आदमी की पंचतंत्र कहानी

Photo ki kahani, मालिक कहता है. हम मेला देखने गए थे. उस भीड़ में वह हमसे खो गया था. क्योकि इतनी भीड़ थी. हम उसे खोज भी नहीं पाए थे. तभी हमारे पास एक ही तस्वीर थी. उस पर हमने लिख दिया था. हमे लगता था. अगर यह भी हमसे गुम हो गयी. तो पता नहीं क्या होगा. आखिर हमने जो सोचा था. वह भी हो गया था. यह तस्वीर भी हमसे गिर गयी थी. लेकिन आज तुम्हारी वजह से यह मिल गयी है. मालिक कहता है. हम तुम्हे इनाम देना चाहते है. मगर वह आदमी मना कर देता है. वह समझ गया था. यह परिवार अमीर तो है. मगर साथ ही बहुत गरीब भी है. वह आदमी चल जाता है. क्योकि वह एक दर्द को समझ सकता है.   

Read More Hindi story :-

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

शेर हाथी और बंदर की कहानी

साधू और बकरी की हिंदी कहानी