Story in hindi for kids, एक अनोखी मदद बच्चों की कहानी

Story in hindi for kids

Story in hindi for kids, वह लड़का बहुत ही गरीब था, उसे बहुत भूख भी लगी थी, मगर उसके पास धन नहीं था, जिससे वह कुछ खरीद पाए, वह एक दुकान के पास जाता है, उस जगह पर कुछ बच्चे खड़े होकर खा रहे थे, वह उनके पास चला जाता है, लेकिन कुछ नहीं कहता है, वह उन्हें सिर्फ देखता है, जब उसे लगता है, यह बच्चे उसे कुछ नहीं देने वाले है, तो वह दुकान वाले के पास जाता है, वह उसे जाने के लिए कहता है, वह लड़का दूर जाकर खड़ा हो जाता है,

एक अनोखी मदद बच्चों की कहानी :- Story in hindi for kids

Story in hindi for kids
Story in hindi for kids

आज उसके नसीब में कुछ भी खाने को नहीं था, वह बहुत भूखा था, लेकिन कुछ नहीं कर सकता था, क्योकि वह बहुत गरीब था, तभी उसकी नज़र उस बच्चे पर जाती है, जिसने थोड़ा ही खाना खा कर फेंक दिया था, वह लड़का भागकर उसे उठाने जाता है, शायद उसे वह ले सकता है, अपनी भूख दूर कर सकता है, मगर पास खड़े एक आदमी ने यह देख लिया था, वह उस लड़के के पास जाता है, वह कहता है बेटा तुम्हे यह खाना नहीं खाना चाहिए, यह सुनकर वह लड़का कहता है की मुझे बहुत भूख लगी है,

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

वह आदमी कहता है की तुम यहां पर रुको में अभी आता हु, वह उसके लिए खाना लेकर आता है, वह लड़का खाना खाता है, उसके बाद वह आदमी पूछता है तुम कहा पर रहते हो तुम्हारे माता पिता कहा है, वह लड़का कहता है की मेरे पिताजी घर पर है वह बहुत बीमार है, इसलिए मुझे भी खाना नहीं मिल पाया है, वह बीमार है उनके पास कोई नहीं है, अगर में इसमें से कुछ खाना अपने पिताजी के लिए लेकर जा सकता हु, यह सुनकर वह आदमी कहता है की यह तुम्हारे लिए है में तुम्हारे पिताजी के लिए अलग से लाता हु,

 

वह आदमी कहता है की मुझे अपने घर लेकर जा सकते हो, वह लड़का उस आदमी को अपने घर लेकर जाता है, वह एक बहुत पुराने मकान में रहते है शायद वह किराए पर रहते है, उसके पिताजी बहुत बीमार है वह सो रहे थे उसके बाद वह आदमी लड़के के पिताजी से पूछता है आप क्या काम करते है, वह बताता है की वह मजदुर है लेकिन तबियत ठीक न होने की वजह से वह काम पर नहीं जा सका था वह आदमी उनकी बहुत मदद करता है, लड़के के पिताजी के लिए दवाई लाता है, अगर कोई काम नहीं मिलता है तो अपना पता भी देकर जाता है,

शेर हाथी और बंदर की कहानी

कुछ दिन बाद वह मजदुर अपने लड़के के साथ उस आदमी के घर आता है, वह आदमी कहता है की अब तुम्हे ठीक लग रहे हो, वह मजदुर कहता है की अब में बहुत अच्छा हु, यह सब आपने ही किया है, में नहीं जानता हु की आप कौन है, लेकिन मेरे लिए तो आप ही सब कुछ है, बिना कोई रिश्ता होने के पर भी आपने बहुत कुछ किया है, जोकि कोई नहीं करता है, आपने मुझे खाने के लिए पैसे भी दिए थे दवाई के लिए भी पैसे दिए थे, में वह सभी काम करके वापिस कर दूंगा,

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

यह सुनकर वह आदमी कहता है की इसकी जरूरत नहीं है, यह मेने इसलिए किया था क्योकि तुम मजबूर थे जब इंसान कुछ नहीं कर पाता है, तो हमे उसकी मदद करनी चाहिए, अगर तुम्हे भी कोई ऐसा मिलता है, तो तुम भी उसकी मदद जरूर करना, यह कहानी हमे यही बता सिखाती है, जीवन में सभी की मदद करे, शायद आपकी मदद से किसी का जीवन ही सुधर जाये, अगर आपको यह Story in hindi for kids पसंद आयी है, आप शेयर कर सकते है,   

बूढी अम्मा की मदद हिंदी कहानी :- Story in hindi for kids

हमे अपने जीवन में सभी की मदद करनी चाहिए. क्योकि मदद करने से हमे बहुत अच्छा लगता है. जिसकी मदद होती है. उसका जीवन भी अच्छा बन सकता है. यह कहानी एक लड़की है. वह सभी की मदद करती थी. उसे मदद करना अच्छा लगता था. एक दिन वह अपने स्कूल से घर आ रही थी. बरसिह बहुत तेज हो रही थी. उसके पास छाता था. इसलिए वह अपने छाते को लेकर घर जा रही थी.

जादुई घंटी की कहानी

उसकी नज़र एक बूढी अम्मा पर जाती है.

जोकि एक पेड़ के पास बैठी कुछ फल बेचती है.

मगर बारिश होने की वजह से उसे बहुत ठंड लग रही थी.

वह बूढी अम्मा बारिश में भीग रही थी. वह बहुत गरीब थी.

इसलिए वह उन फल को बेचकर ही भोजन कर सकती थी.

बारिश होने की वजह से उसे ठंड भी लगती है. वह भीग रही थी.

वह लड़की उसे देख रही थी. उसे यह अच्छा नहीं लग रहा था.

क्योकि उस बूढी अम्मा के पास कुछ नहीं था. वह लड़की उसके पास जाती है.

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी

उसे अपना छाता देती है. वह बूढी अम्मा कहती है.

मुझे छाते की जरूरत नहीं है. अगर तुम अपना चाहता मुझे देती हो.

उसके बाद तुम बारिश में भीग सकती हो. वह लड़की कहती है.

इस वक़्त आपको छाते की जरूरत अधिक है. यह कहकर वह जाने लगती है.

वह बूढी अम्मा कहती है. तुमने मेरी मदद की है.

तुमने मुझे बारिश से बचाया है. इसलिए में कुछ फल तुम्हे देना चाहती हु.

मगर वह लड़की कहती है.

अकबर बीरबल के किस्से की कहानी

में आपसे फल ले सकती हु. मगर आपको इनके पैसे लेने होंगे. वह बूढी अम्मा कहती है. तुमने मदद की है. में तुमसे पैसे नहीं ले सकती हु. मगर वह लड़की कहती है. यह पैसे आपको भोजन दे सकते है. यह कहकर वह लड़की उस बूढी अम्मा को पैसे देती है. उसके बाद वह फल लेकर चली जाती है. वह लड़की हर रोज बूढी अम्मा से मिलती है. शायद यह अच्छा रिश्ता बन गया था. जीवन में मदद करना बहुत जरुरी होता है. आपकी मदद किसी के काम आ सकती है.

Read More Hindi story :-

मेरा खरगोश एक मोरल हिंदी कहानी

राजकुमार और परियों की कहानी