Jadui ghanti story for kids in hindi, जादुई घंटी की कहानी

Jadui ghanti story for kids in hindi

Jadui ghanti story for kids in hindi, वह बच्चा जादुई घंटी की कहानी हर रोज सूना करता था शायद वह इस बात को जानना चाहता था की वह जादुई घंटी किस जगह पर है वह अपनी दादी से कहता है की आप मुझे हर रोज वह कहानी सुनाती हो, but वह जादुई घंटी किस जगह पर है, यह बात मुझे अभी तक नहीं पता है, दादी कहती है की यह बात बहुत समय पहले की है इसलिए मुझे नहीं लगता है की वह जादुई घंटी अब कही पर है, वह बच्चा रात को सो जाता है मगर वह उस जादुई घंटी की बात को भूलता नहीं है

 जादुई घंटी की कहानी :- Jadui ghanti story for kids in hindi

Jadui ghanti
Jadui ghanti

सुबह हो जाती है वह जादुई घंटी को ढूढ़ने जाता है वह इस बात को जानता है की वह जादुई घंटी मुझे इस जंगल में जरूर मिल जायेगी, because दादी ने बताया था की बहुत समय पहले इस जादुई घंटी को इस जंगल में सूना गया था, but वह बच्चा यह बात नहीं जानता था की किस जगह पर खोजा जाए यह जंगल तो बहुत बड़ा है उसे कुछ भी समझ नहीं आता है वह देखता है की शायद उसे वह घंटी जल्दी ही मिल जाए, वह जंगल में बहुत अंदर आ जाता है,

मोटू पतलू और सपने की कहानी 

कुछ समय बाद वह एक बाबा की आवाज सुनता है वह बाबा ध्यान में थे, वह बच्चा उनके पास जाकर बैठ जाता है और उन्हें देखता है, कुछ समय बाद बाबा को यह लगता है की कोई यहां पर आया है वह बाबा आँखे खोलते है और देखते है की यहां पर तो एक बच्चा आया है वह उससे पूछते है की तुम यहां पर क्या कर रहे हो और तुम किस जगह से आये हो, वह बच्चा कहता है की में जादुई घंटी की तलाश में आया हु, बाबा उसकी बात सुनते है और कहते है की वह घंटी का तुम क्या करोगे, वह बच्चा कहता है की मुझे उसे देखना है क्योकि दादी ने मुझे सिर्फ कहानी सुनाई थी,

राजकुमारी की नयी कहानी 

अभी तक मेने उस जादुई घंटी को नहीं देखा है, बाबा कहते है की वह तुम्हे मिल सकती है but वह सभी को नज़र नहीं आती है क्योकि वहजादुई घंटी  है, अगर कोई उसे हासिल कर लेता है तो उससे वह अपनी इच्छा पूरी कर सकती है, इसलिए वह जादुई घंटी सभी के सामने नहीं आती है अगर तुम देखना चाहते तो उस पेड़ के पास जाओ, उस पेड़ पर वह जादुई घंटी है वह बच्चा खुश हो जाता है और देखने के लिए जाता है कुछ समय बाद ही वह पेड़ के पास पहुंचकर देखता है but  कुछ भी नज़र नहीं आता है    

जंगल के जादुई पेड़ की कहानी

जब वह बच्चा कुछ देर तक देखता है तो उसे आवाज आती है वह जादुई घंटी की आवाज है वह आवाज बहुत अच्छी लगती है वह बच्चा खुश हो जाता है, because वह उस जादुई घंटी को देख रहा था वह उसे लेना चाहता है मगर वह जादुई घंटी बहुत दुरी पर थी, कुछ समय बाद ही वह जादुई घंटी गायब हो जाती है वह बच्चा बाबा के पास जाता है और कहता है की वह मुझे अब नज़र नहीं आ रही है बाबा कहते है की वह कुछ समय के लिए नज़र आती है

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

Jadui ghanti story for kids in hindi, उसके बाद वह बच्चा घर चला जाता है मगर वह जादुई घंटी को देख चूका था जब वह घर आता है तो सभी को यह बात बताता है but कोई भी यकीन नहीं करता है क्योकि अभी तक किसी ने भी वह जादुई घंटी नहीं देखी थी but वह बच्चा देख चूका था अगर आपको यह Jadui ghanti story for kids in hindi पसंद आयी है तो शेयर जरूर करे

लड़के की जादुई घंटी हिंदी कहानी :- Jadui ghanti story for kids in hindi

जब उस लड़के को मिलती है. वह जादुई घंटी जिसके बाद वह जादू कर सकता है. मगर यह बता दादाजी को अच्छी नहीं लगती है. वह अपने पोते को समझाते है. उसके बाद वह लड़का समझ जाता है. यह बात उस समय की है. जब वह लड़का नदी के किनारे पर जाता है. आज नदी में बहकर कुछ आया था. वह बहुत पुरानी जादुई घंटी थी. उससे अभी भी आवाज आती है. वह लड़का उसे साफ करता है. उसके बाद उस जादुई घंटी को देखने लगता है.

राजकुमार और परियों की कहानी

मगर उसे कुछ भी समझ नहीं आता है. क्योकि वह जादुई घंटी कैसे काम करती है. वह उसे देखता है. अपने पास रख लेता है. घर लेकर जाता है. वह किसी को भी उस जादुई घंटी के बारे में नहीं कहता है. रात में उसे देखने लगता है. जब रात के समय में बिजली चली जाती है. वह लड़का कहता है की इस गांव में बहुत कम बिजली आती है. यहां पर फिर से अँधेरा हो गया है. अगर रौशनी हो जाती तो बहुत अच्छा होता. तभी वह जादुई घंटी बजने लगती है. उसके कमरे में रौशनी आती है.

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी

अब उस लड़के को समझ आता है. यह पुरानी घंटी जरूर है.

मगर यह जादुई घंटी है. सुबह हो जाती है.

वह उस जादुई घंटी को लेकर बाहर चला जाता है.

दादाजी देखते है की

आज वह बात नहीं कर रहा है. सुबह ही चला गया है. वह दादाजी उसके पीछे जाते है.

वह देखते है की उसका पोता जादुई घंटी के साथ में है.

वह जादुई घंटी उसे बहुत कुछ दे रही है.

दादाजी उसके पास आते है.

वह कहते है की यह तुम्हे जादुई घंटी कहा से मिली है.

वह लड़का सब कुछ बता देता है.

दादाजी कहते है की यह जादुई घंटी मुझे दो.

राजकुमारी और राजकुमार की नयी कहानी

Jadui ghanti story for kids in hindi, उसके बाद वह नदी में फेंक देते है. यह देखकर पोते को कुछ समझ नहीं आता है. वह अपने पोते को समझाते है. जब हम किसी शक्ति का प्रयोग करते है. तो उस शक्ति को हम संभाल नहीं सकते है. क्योकि वह शक्ति हमारे हाथ से दूर जाने लगती है. कोई और जब उसके बारे में जानता है तो वह भी उसका प्रयोग करना चाहता है. फिर यह बात ठीक नहीं होती है. अब लड़के को समझ आ गया था. यह जादुई घंटी हमारे काम जरूर आती है. मगर इसे हम सभी से छुपा नहीं सकते है. इसलिए किसी भी शक्ति का प्रयोग ध्यान से ही होता है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

शेर हाथी और बंदर की कहानी

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

छोटे कार्टून की अच्छी कहानी

बीरबल की नयी कहानी

दो आदमी की पंचतंत्र कहानी