Budhiya ki kahani

Budhiya ki kahani

Budhiya ki kahani, वह बहुत गरीब बुढ़िया थी. ऐसा समय भी आता था. जब उसके घर में कुछ भी नहीं मिलता था. उस वक़्त उसे भूखा ही सोना पड़ता था. लेकिन इसमें वह क्या कर सकती है. इसलिए वह सोचती थी. मेरा जीवन अब अच्छा नहीं है. एक दिन की बात है. वह “गरीब बुढ़िया” अपनी झोपडी में बैठी थी. आज वह बहुत दुखी लग रही थी. उसके पास धन भी नहीं था. जिससे वह कुछ खरीद सकती थी.

गरीब बुढ़िया की हिंदी कहानी :- Budhiya ki kahani

Budhiya ki kahani
Budhiya ki kahani

अब दिवाली का दिन भी आ गया था. मगर {गरीब बुढ़िया} क्या कर सकती है. वह तो अपनी झोपडी में अँधेरा ही देख सकती थी. मगर तभी उस झोपडी के पास एक आदमी आता है. वह बहुत बूढ़ा था. वह बूढ़ा आदमी गरीब बुढ़िया के पास रुकता है. वह कहता है की मुझे प्यास लगी है. थोड़ा पानी मिल सकता है. वह [गरीब बुढ़िया] कहती है. आप कुछ देर रुकिए में अभी आती हु. वह गरीब बुढ़िया उसके लिए पानी लाती है. वह बूढ़ा आदमी कहता है की कुछ खाने को मिल सकता है. वह गरीब बुढ़िया एक लड्डू लाती है.

शेर हाथी और बंदर की कहानी

जोकि उसे आज मिला था. इसके अलावा उसके पास कुछ भी नहीं था. मगर वह लड्डू भी गरीब बुढ़िया उसे ही देती है. क्योकि उसे बहुत भूख लगी है. मेरा क्या है मुझे तो आदत बन गयी है. कभी कभी ऐसा समय भी आता है. जब वह भूखी ही रहती है. मगर इसमें में वह कुछ नहीं कर सकती है. जब वह बूढ़ा आदमी लड्डू खा लेता है. उसके बाद कहता है की तुमने मुझे पानी और भोजन दिया है. अगर तुम्हारी कोई भी इच्छा है तो मांग सकती हो. वह (गरीब बुढ़िया) कहती है. मेरी इच्छा भी बहुत कम हो गयी है. अगर आप कुछ देना ही चाहते है तो मुझे कभी भोजन की कमी न हो.

दो आदमी की पंचतंत्र कहानी

यह सुनकर वह बूढ़ा आदमी कहता है. जो भी तुम्हारी इच्छा है वह पूरी हो जायेगी.

यह कहकर वह बूढ़ा आदमी गायब हो जाता है. यह देखकर वह “गरीब बुढ़िया” सोचती है.

वह कहा चले गए है. इसलिए वह कुछ दुरी पर जाती है.

उसे लगता है की शायद वह रास्ते पर ही हो सकते है.

मगर वह गरीब बुढ़िया सभी जगह पर खोजती है. लेकिन वह नहीं मिलते है.

अब गरीब बुढ़िया समझ गयी थी. वह गणेश भगवान थे. जिनकी पूजा वह करती थी.

आज वह उस (गरीब बुढ़िया) से मिलने आये थे. वह देखने आये थे.

में उनकी सेवा कैसे कर सकती हु.

बीरबल की नयी कहानी

budhiya ki kahani, आज गरीब बुढ़िया का जीवन धन्य हो गया था. उसके बड़ा वह {गरीब बुढ़िया} झोपडी में जाती है. जब वह झोपडी में पहुंच गयी थी. उसे यकीन नहीं हो रहा था. उसकी झोपडी में धन आ गया था. वह इतना धन था. की वह अपनी उम्र में भी उसे समाप्त नहीं कर सकती थी. अब उसे भोजन की कमी नहीं होगी. जब भगवान की हम पूजा हम सच्चे मन से करते है. तो वह भी हमसे मिलने आते है. इसलिए हमेशा समय कैसा भी हो. आपको अपनी पूजा को सच्चे मन से करना चाहिए. 

गणेश जी और बुढ़िया की कहानी :- budhiya ki kahani

वह बुढ़िया अंधी थी. वह देख नहीं सकती थी. वह अपने बेटे और बहु के साथ में रहती थी. जीवन बहुत गरीबी में चल रहा था. मगर फिर भी लग रहा था. जीवन में कुछ अच्छा हो सकता है. वह बुढ़िया गणेश जी की पूजा करती थी. एक दिन की बात है. बुढ़िया बहुत दुखी बैठी थी. वह बुढ़िया गणेश जी की पूजा कर रही थी. उसे पता था. जीवन में समस्या रहती है.

राजकुमारी की नयी कहानी 

मगर आज वह गणेश जी से कहती है. मेरे घर में बहुत समय से समस्या आ रही है. मगर वह कम नहीं हो रही है. हम गरीब जरूर है. मगर मेने आपसे कुछ नहीं माँगा है. मगर आज मुझे लगता है. जीवन में समस्या बहुत आ गयी है. तभी गणेश जी बुढ़िया के सामने प्रकट हो जाते है. वह कहते है की तुमने मुझे बुलाया है में आ गया हु. यह सुनकर बुढ़िया कहती है. भगवान आप सच में आ गये है. गणेश जी कहते है की तुम्हारी भक्ति से में प्रस्सन हुआ हु. मगर में तुम्हे एक ही वरदान दे सकता हु. तुम्हारी जो भी इच्छा है. वह मांग सकती हो.

 

वह बुढ़िया सोचती है. मुझे कुछ समझ नहीं आया है. इसलिए वह कहती है. में अपने बेटे और बहु से पूछकर आती हु. इसलिए वह बुढ़िया उनसे पूछने जाती है. बहु कहती है. हमारे कोई भी औलाद नहीं है. आप वही मांग लो. मगर बेटा कहता है की हम गरीब है. हमे धन की मांग करनी चाहिए. वह बुढ़िया कहती है. तुम दोनों अपनी अपनी बात कर रहे हो. मगर मुझे कुछ नज़र नहीं आता है. मुझे आँखे मांगनी चाहिए. मगर अब बुढ़िया को समझ आया था. उसे क्या मांगना चाहिए.

राजकुमार और परियों की कहानी

budhiya ki kahani, वह बुढ़िया गणेश जी के पास जाती है. उसके बाद कहती है. मेरी इच्छा है की मुझे अपने पोते को सोने के पालने में झूलता हुआ देखना है. यह सुनकर गणेश जी बुढ़िया को वरदान देते है. उसकी इच्छा पूरी हो जाती है. इसलिए जीवन में अगर आपको कुछ समझ न आये तो हमे भगवान के ऊपर ही छोड़ना चाहिए अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

छोटे कार्टून की अच्छी कहानी

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी