Kids story in hindi of cat, बिल्ली ने शेर को सभी जानवर की समस्या बताई कहानी

Kids story in hindi of cat

Kids story in hindi of cat, वह बिल्ली बहुत परेशान लग रही थी क्योंकि मौसम बहुत ज्यादा खराब हो चुका था बारिश धीरे-धीरे पड़ रही थी बिल्ली छुपने के लिए जगह ढूंढ रही थी but उसे अभी तक कोई भी जगह नहीं मिली थी वह बिल्ली सभी जगह तलाश कर चुकी थी but उसे अभी कोई ऐसी जगह नहीं मिल रही थी जिससे कि वह बारिश के पानी से बच सकें

बिल्ली ने शेर को सभी जानवर की समस्या बताई कहानी :- Kids story in hindi of cat

Kids story in hindi
Kids story in hindi

तभी बिल्ली की नजर एक छोटी सी गुफा पर जाती है वह बिल्ली गुफा की ओर जाती है उसे लगता है कि गुफा के अंदर बारिश नहीं हो रही है इसलिए मुझे गुफा के अंदर जाकर छुप जाना चाहिए बिल्ली तेजी से गुफा की ओर जाती है, क्योंकि वह बारिश के पानी से बचना चाहती हैं बिल्ली जैसे ही गुफा की ओर जाती है तभी बिल्ली को सामने शेर नजर आ जाता है शेर बिल्ली को देखता है और कहता है कि तुम यहां पर क्या कर रही हो यह मेरी गुफा है

गुफा को देखा :-

यहां पर तुम्हें नहीं आना चाहिए इस बात का तुम्हें पता होना चाहिए बिल्ली शेर से कहती है कि बाहर बारिश हो रही है जिसके कारण मैं बारिश से बचना चाहती हूं इसलिए मैंने आपकी गुफा को देखा और यहां पर आ गए मुझे कोई भी जगह सी नहीं मिल रही थी जिससे कि मैं बारिश के पानी से बच सकूं शेर कहता है कि ठीक है अगर तुम बारिश के पानी से बचना ही चाहती हो तो तुम यहां पर रुक सकती हो but एक बात का ध्यान रखना होगा यहां पर तुम्हें सिर्फ बारिश के पानी से बचने के लिए ही मैं कह रहा हूं

बीरबल की नयी कहानी

अगर तुम यहां पर ठहरना चाहती हो तो यहां पर अधिक समय तक नहीं रह सकती हो क्योंकि यह मेरी गुफा है और तुम इस बात को जानती हो इसलिए तुम्हें यहां से बारिश के बाद चले जाना चाहिए बिल्ली कहती है कि कोई बात नहीं है, जब बारिश रुक जाएगी तो मैं यहां से चली जाऊंगी बारिश बहुत अधिक पड़ रही थी शेर भी अपनी गुफा में बैठा हुआ था और बिल्ली भी वहीं पर बारिश के रुकने का इंतजार कर रही थी उसके बाद बिल्ली शेर से कहती है कि आप जंगल के राजा हो सभी जानवर आप से डरते हैं

बिल्ली की बातें :-

मुझे ऐसा लगता है कि किसी भी जानवर को डरना नहीं चाहिए

बल्कि अपनी समस्या राजा के सामने रखनी चाहिए जिससे कि

राजा उनकी समस्याओं को सुनें और उनका समाधान करें अगर वह सभी जानवर डरते रहेंगे

तो आपके सामने कोई भी समस्या लेकर नहीं आएगा

शेर को बिल्ली की बातें बहुत अच्छी लग रही थी

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

क्योंकि बिल्ली उसे सही तरीके से समझा रही थी जिससे कि

शेर को सभी बातें समझ में आ गई थी अब शेर कहता है कि ठीक है

सभी जानवरों को तुम कह सकती हो कि अगर किसी को कोई परेशानी हो

तो वह मुझसे आकर कह सकता है इसमें डरने वाली बात नहीं है

शेर बिल्ली से कहता है कि तुम बहुत समझदार हो

इसलिए तुम मेरे गुफा के मुख्य द्वार पर रुक सकती हो

शेर उसका दोस्त बन गया :-

तुम हमेशा ही मेरे साथी बनकर भी रह सकते हो मुझे ऐसा लगता है कि

तुम्हारे बात करने में कुछ अलग ही बात है जिसकी वजह से मुझे सभी बातें समझ में आ गई

बिल्ली को भी बहुत अच्छा लग रहा था

क्योंकि शेर उसका दोस्त बन गया था और बिल्ली की बातें शेर की समझ में आ गई थी

बिल्ली ने अपनी समझदारी से उस गुफा में अपना घर बना लिया था

जिसमें मैं रुक नहीं सकती थी

जादुई घंटी की कहानी

जब बारिश रुक गई थी तो बिल्ली कहने लगी कि मैं सभी जानवरों को इस बारे में बताकर आती हूं जिससे पता चल सके कि आप सभी के लिए एक समान फैसला लेंगे शेर ने कहा कि ठीक है तुम सभी जानवर को इस बारे में बता सकती है उसके बाद बिल्ली वहां से चली गई और सभी जानवरों के पास जाकर कहने लगी कि

समस्या कोई भी नहीं :-

अब से राजा तुम्हारी समस्याओं का समाधान करने वाले हैं जो भी परेशानी हो तुम शेर के सामने कह सकते हो बिल्ली की बात सुनकर सभी जानवर खुश हो गए थे क्योंकि उन्हें लग रहा था कि समस्या कोई भी नहीं सुन पा रहा है राजा भी उनकी बातों पर ध्यान नहीं दे रहे हैं but यह सब कुछ उस बिल्ली की वजह से हुआ था सभी बिल्ली की तारीफ करने लग जाते हैं

जादुई घंटी की कहानी

क्योंकि बिल्ली ने ऐसा काम कर दिखाया था जो कि सभी के लिए सही था हमारी बातें सभी को प्रभावित कर सकती हैं, अगर हमारी बातों में कुछ ऐसा है जो सामने वाले को समझ में आ सकता है तो बातों का प्रभाव बहुत अधिक होता है अगर आपको यह Kids story in hindi of cat पसंद आई तो आगे भी शेयर करें कमेंट करके हमें बताएं.

बिल्ली और चूहे की हिंदी कहानी :- Kids story in hindi of cat

उस चूहे को लगता था की अगर वह बिल्ली को परेशान करता है तो उसे बहुत अच्छा लगता है मगर यह बात सच है की अगर हम किसी को बहुत परेशान करते है तो हमारे लिए वह समस्या बन जाती है. हर रोज की तरह वह चूहा अपने बिल के पास खड़ा था वह बिल्ली को देख रहा था उसके बाद कहता है की बिल्ली अगर तुम मुझे आज पकड़ सकती हो तो तुम्हे इनाम मिल सकता है.

प्यासा कौवा की नयी कहानी

यह सुनकर बिल्ली बहुत गुस्सा होती है. क्योकि वह जानती है. अगर वह चूहे के पास जाती है. तो वह बिल में जा सकता है हर रोज की तरह कुछ भी नहीं होगा. क्योकि वह चूहा बोलता है मगर जब बिल्ली आती है. वह बिल में चला जाता है. इसलिए वह बहुत खुश था. मगर बिल्ली को लग रहा था की उसे सबक सिखाना बहुत जरुरी है मगर कोई मौका नहीं मिलता है. दो दिन बाद वह चूहा फिर से अपने बिल के पास खड़ा था. बिल्ली को परेशान कर रहा था. मगर जैसे ही बिल्ली उसके पास आती है. बिल से बहुत मिटटी गिर जाती है.

हिरण और बकरी की कहानी

Kids story in hindi of cat ,वह बिल बंद हो जाता है अब चूहा बहुत डर जाता है क्योकि अब वह बिल्ली से बच नहीं सकता है बिल्ली खुश होती है. क्योकि आज वह चूहा बहुत डर गया था. क्योकि अब वह बिल के अंदर नहीं जा सकता था. बिल्ली कहती है. तुमने मुझे बहुत परेशान किया है अब तुम्हारी बारी है. यह सुनकर वह चूहा माफ़ी मांगता है क्योकि समझ गया था की किसी को बिना मतलब के परेशान नहीं करना चाहिए. उस दिन चूहे को सबक मिल गया था. इसलिए कहते है की किसी को परेशान नहीं करना चाहिए.

बिल्ली और तोते की कहानी :- Kids story in hindi of cat

जब बिल्ली एक घर में जाती है. उसे एक तोता नज़र आता है मगर वह तोता तो पिंजरे में बंद है अब बिल्ली उसका शिकार कैसे कर सकती है. मगर फिर भी वह तोते से बात करती है. बिल्ली कहती है. तुम आज बहुत उदास लग रहे हो. वह तोता बिल्ली की बात सुनता है उसके बाद कहता है की तुम्हे देखकर मुझे लगता है की में यहां पर बंद हु. तुम आजाद हो.

अकबर बीरबल के किस्से की कहानी

तुम कही पर भी जा सकती हो. यह सुनकर बिल्ली कहती है अब मुझे समझ आया की तुम उदास क्यों हो. मगर में तुम्हारी मदद कर सकती हु, यह सुनकर तोता कहता है की तुम कैसे मदद कर सकती हो. बिल्ली उसे योजना समझाती है. में तुम्हारे पिंजरे पर बार बार वारा कर सकती हु. वह गिर जायेगा. उसके बाद में तुम्हरी मदद करके तुम्हे बाहर निकाल सकती हु. योजना अच्छी है तोते को सब कुछ समझ आया मगर यह बात भी तोता जानता है.

जंगल के जादुई पेड़ की कहानी

Kids story in hindi of cat ,वह बिल्ली बिना वजह क्यों मदद कर रही है. अब तोते को लगता है की यह भी हो सकता है की यह मुझे मार सकती है. उसके बाद मुझे खा सकती है. मगर फिर भी तोते ने कहा कि ठीक है, बिल्ली बार बार कोशिश करती है मगर पिंजरा नहीं गिरता है. अब बिल्ली कहती है. मुझे लगातार कोशिश करनी होगी. बिल्ली फिर से कोशिश करती है. अब पिंजरा नीचे गिरता है गिरते के साथ टूट जाता है. तोता उड़ जाता है. अब बिल्ली के हाथ में कुछ नहीं लगा था. तोता कहता है की यह मेरी किस्मत है की पिंजरा टूट गया था. नहीं तो बच पाना मुश्किल लग रहा था. यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में हमेशा सचेत रहना चाहिए.

Read More Hindi story :-

अकबर बीरबल और दो आदमी की कहानी

राजकुमारी और राजकुमार की नयी कहानी

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी