New kids story in hindi, अंधे गधे की मोरल हिंदी कहानी

New kids story in hindi

New kids story in hindi, वह अंधा गधा एक धोबी का था. वह डोभी उसका बहुत ध्यान रखता था. क्योकि उसे पता था. वह अंधा गधा है. उसे कुछ नज़र नहीं आता है. वह कही पर भी जा सकता है. वह धोबी बहुत अच्छा था. भले ही वह गधा अंधा था. लेकिन फिर भी वह धोबी उसका ध्यान रखता था. वह उसे कही पर भी जाने नहीं देता था.

अंधे गधे की मोरल हिंदी कहानी :- New kids story in hindi

New kids story in hindi
New kids story in hindi

अंधा गधा कही पर भी जा सकता था. इसलिए गधे के गले में घंटी बाँध राखी थी. जिससे धोबी को पता चल सकता था. उसका अंधा गधा किस जगह पर है. एक दिन की बात है. वह धोबी और अंधा गधा सो रहे थे. उनके घर में दो चोर आते है. मगर धोबी के पास कुछ नहीं था. इसलिए वह धन नहीं ले जा सकते थे. मगर उन्हें वह अंधा गधा नज़र आता है. वह उसे चोरी कर सकते थे. इसलिए वह दोनों चोर उस अंधा गधा को लेकर जाते है. वह अंधा गधा सोच रहा था. मेरा मालिक मुझे रात में नहीं ले जा सकता है.

बीरबल की नयी कहानी

जब अंधा गधा दो लोगो की अनजान आवाज सुनता है. वह समझ जाता है. यह दोनों आदमी अनजान है. मुझे पता नहीं किस जगह पर ले जा रहे है. वह अपने गले से घंटी की आवाज करता है. उसके बाद वह धोबी आवाज को सुनता है. अब उसे लगता है. अंधा गधा समस्या में है. वह घर के बाहर देखता है. मगर कोई नज़र नहीं आता है. वह अंधा गधा उस जगह पर नहीं था. वह धोबी उसकी आवाज को सुनता है. क्योकि उसे घंटी की आवाज आती है. वह घंटी की आवाज की और जाता है. उसके बाद वह दो चोर को देखता है.

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

चोरो को भी पता चल जाता है. वह धोबी उनका पीछा कर रहा था. वह दोनों चोर भाग जाते है. उसके बाद वह अपने अंधा गधा को वापिस घर लेकर आता है. वह अंधा गधा समझ जाता है. यह मेरा मालिक है. वह उसके साथ में घर आता है. उसके बाद वह धोबी कहता है. वह चोर थे जोकि तुम्हे ले जा रहे थे. तुम्हे ध्यान रखना चाहिए. क्योकि अगर में तुम्हारी आवाज को नहीं सुनता. वह चोर तुम्हे ले जा सकते थे. मगर वह धोबी नहीं जानता था. वह अंधा गधा सब कुछ समझ गया था.

जादुई घंटी की कहानी

यह छोटी कहानी हमे सिखाती है. जीवन में कभी भी कोई भी समस्या आती है. हमे घबराना नहीं चाहिए. हमे समस्या का सामना करना चाहिए. वह अंधा गधा सब कुछ समझ गया था. उसके बाद वह अपनी घंटी की आवाज करता है. हमे इस कहानी से यह भी शिक्षा मिलती है. हमे किसी भी जानवर को परेशान नहीं करना चाहिए. क्योकि उन्हें पता नहीं होता है. वह क्या कर रहे है. हमे सभी जानवर से समान प्रेम करना चाहिए. अगर आपको यह New kids story in hindi पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

गरीब आदमी का गधा हिंदी कहानी :- kids story in hindi

उस गरीब आदमी को कोई सामान ले जाने वाला नहीं मिल रहा था. उसे काम तो मिल गया था. मगर जंगल से लकड़ी को बाजार तक ले जाना बहुत मुश्किल का काम था. मगर वह क्या कर सकता था. वह बहुत दुखी नज़र आता है. मगर आत्भी जंगल में उसे एक गधा मिलता है. अब वह गरीब आदमी सोचता है यह मेरे काम आ सकता है, वह उस गधा को लेता है. उसके बाद उस पर लकड़ी रखता है.

प्यासा कौवा की नयी कहानी

अब आगे बढ़ने लगता है. उसे कुछ धन मिलता है. मगर वह गधे से ही मिल पाया था.

वह गरीब आदमी सोचता है यह मेरे बहुत काम आता है.

इसलिए वह उसका ख्याल भी रखता है. क्योकि सभी काम उसकी वजह से होते है.

वह गधा अब उस आदमी के काम आता है. हर रोज की तरह वह उसे जंगल लेकर जाता है.

क्योकि वह लकड़ी उसे बेचनी थी. आज गधा सोचता है अगर वह जंगल में रहता है

तो उसे कोई काम नहीं करना होगा. क्योकि यहां पर वह आज़ाद होता है.

मगर इस आदमी से उसे समस्या होती है.

हिरण और बकरी की कहानी

kids story in hindi, इसलिए वह भाग जाता है. अब वह गरीब आदमी देखता है की उसे गधा नज़र नहीं आता है. वह बहुत खोजता है. मगर उसे वह नज़र नहीं आता है. वह उसके बहुत काम आ सकता था. मगर अब वह जा चुका था. वह गधा भाग गया था. वह गरीब आदमी फिर से वही पर आ गया था. आज उसके पास कोई साधन नहीं था. इसलिए वह सोचता है की मेरे साथ यह सब क्यों हुआ था. मगर उसने यह बात नहीं सोची थी. अब वह कोई भी गधा खरीद सकता था. क्योकि अब उसके पास धन था. इसलिए कहते है की कोई नहीं जानता है. जो हमे फ्री मिलता है. वह हमारे कितने काम आ सकता है. मगर उसके साथ हमे नया सबक मिल सकता है,

Read More Hindi story :-

अकबर बीरबल और दो आदमी की कहानी

अकबर बीरबल के किस्से की कहानी

राजकुमारी और राजकुमार की नयी कहानी

जंगल के जादुई पेड़ की कहानी

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी

जादुई घंटी की कहानी

बिल्ली ने शेर को सभी जानवर की समस्या बताई कहानी