Hindi story for kids and monk, साधु की तीन अच्छी हिंदी कहानी

Hindi story for kids and monk

Hindi story for kids and monk, वह साधू बहुत भूखा था उसे भूख लग रही थी वह एक घर के सामने जाता है उस घर के बाहर से ही वह आवाज लगाता है की मुझे खाने को कुछ मिल सकता है,

साधु की तीन अच्छी हिंदी कहानी :- Hindi story for kids and monk

Hindi story for kids
Hindi story for kids

Hindi story for kids and monk, यह सुनकर घर के अंदर से एक महिला आती है वह कहती है की आपको हम कुछ नहीं दे सकते है Because हमारे पास अभी कुछ भी नहीं है, हम बहुत भूखे है अगर आपके पास कुछ खाने को है तो हमे दे सकते है, यह सुनकर साधू कहता है की मेरे पास कुछ भी नहीं है, अगर तुम्हारे पास खाने को कुछ नहीं है, तो तुम्हारे जीवन में यह परेशानी दूर हो जाएगी यह मेरा आशीर्वाद है वह साधु  आगे चला जाता है

जादुई घंटी की कहानी

वह बहुत भूखा था :-

घर के अंदर से उसका पति बाहर आता है वह कहता है की कौन आया था

वह महिला कहती है की एक मांगने वाला आया था उसे बहुत भूख लगी थी

मेने कह दिया की हमारे पास कुछ भी नहीं है पति ने जब यह सुना तो

वह कहने लगा की ऐसा नहीं कहना चाहिए था वह बहुत भूखा था उसे खाना देना चाहिए था

वह महिला कहती है की अगर हम ऐसे ही खाना बाटने लगे तो हमारे पास कुछ भी नहीं रहेगा.

 

दोनों घर के अंदर जाते है यहां पर तो कुछ भी नहीं है हमारा सामान पता नहीं कहा चला गया है हमारे पास अब कुछ नहीं बचा है यह कैसे हो गया है इसका मतलब वह साधू सच्चा था हमे चलकर माफ़ी मांगनी होगी, वह दोनों पति और पत्नी उस साधू को खोजने जाते है Because अब उनके पास कुछ भी नहीं था बहुत देखने पर उन्हें एक आदमी मिलता है वह कहता है की जिसे आप खोज रहे है वह अभी अभी इस रस्ते से गया है,

 

वह साधू नहीं मिल पाया :-

वह दोनों उसी रस्ते पर जाते है, but अभी तक उन्हें वह साधू नहीं मिल पाया है, उन दोनों की नज़र एक पेड़ पर जाती है, उस जगह पर वह साधू जी बैठे थे, वह दोनों कहते है की हमे माफ़ कर दीजिये हमसे गलती हो गयी है हम आपको पहचान नहीं पाए थे, साधू जी उनकी और देखते है वह कहते है, की इसमें पहचानने की कोई बात नहीं है, Because मुझे लगता है की जो भी भूखा है उसे खाना देना चाहिए अगर हम इस बात को सोचते है की जिसे हम खाना दे रहे है वह बहुत महान होना चाहिए तो कोई भी पुण्य का काम नहीं कर पायेगा,

 

Hindi story for kids and monk, अगर हम सिर्फ अपने बारे में सोचते है तो यह अच्छी बात नहीं है, उसके बाद वह साधू जी कहते है, की अब तुम घर जा सकते हो तुम्हारा सामान घर में आ गया है आगे से इस बात का ध्यान रखना होगा की तुम्हे सभी की सेवा करनी है उस दिन के बाद उनके घर से कोई भी खाली नहीं गया था, जीवन में परेशानी आती है, but उनका समाधान भी हमारे पास होता है, इसलिए सभी की मदद कीजिये भगवान आपकी मदद जरूर करंगे, अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है तो शेयर करे  

 

राजा और साधु की बात हिंदी कहानी :- Hindi story for kids and monk

सभी लोग एक जगह पर खड़े हुए थे वह साधु देखता है यहां पर बहुत से लोग क्या कर रहे है. तभी उन्हें पता चलता है राजा की सवारी आ रही है. एक सैनिक साधु को बताता है कुछ देर बाद राजा यहां पर आने वाले है क्योकि वह युद्ध पर जा रहे है. यह बात सुनकर साधु को समझ आता है यहां पर सभी लोग राजा का स्वागत करने आये है. कुछ समय बाद राजा आते है.

दो बच्चें और चिराग की कहानी

वह साधु राजा को देखते है, क्योकि वह राजा को जानते है

राजा की जब नज़र साधु पर जाती है. वह अपने घोड़े से नीचे आते है.

उसके बाद साधु से कहते है की मुझे आप आशीर्वाद दे क्योकि हम युद्ध पर जा रहे है

उसके बाद वह खजाना भी हमारा होगा. हम बहुत अमीर हो सकते है.

यह सुनकर साधु कहते है की आपके पास बहुत अधिक धन है मुझे लगता है की

आपके पास इतना धन है की वह खर्च करने पर भी समाप्त नहीं होगा.

फिर आप और अधिक धन चाहते है. राजा साधु की बात सुनते है.

उसके बाद साधु कहते है युद्ध से हमेशा नुकसान होता है.

राजकुमारी की नयी कहानी 

यह राजा के लिए अच्छा होता है मगर दूसरे राजा के लिए बहुत बुरा होता है. इसलिए मुझे लगता है. की तुम वही गरीब राजा हो जिसकी मुझे तलाश थी. साधु अपने पास से एक सिक्का निकालते है उसके बाद कहते है यह धन मेरे किसी काम का नहीं है. मगर तुम्हारे काम का बहुत है. क्योकि इसके लिए आप युद्ध करते है अब राजा को समझ आता है की वह लालच में आ रहे थे उनका लालच बढ़ता जा रहा था. अब राजा युद्ध पर नहीं जाते है. यह कहानी हमे सिखाती है. जीवन में अधिक धन का लालच हमे नहीं करना चाहिए जो हमारे पास वह बहुत होता है.

साधू जी का ज्ञान हिंदी कहानी :- Hindi story for kids and monk

साधू जी अपने आश्रम में सभी शिष्यों को शिक्षा दे रहे थे, तभी कुछ लोग आते है वह साधू जी से कहते है की आप हमारे साथ तीर्थ यात्रा पर चलाए हमे बहुत अच्छा लगेगा, वह साधू उनसे कहते है की तुम तीर्थ यात्रा पर क्यों जाना चाहते हो सभी लोग कहते है की इससे हमारे अंदर की आत्मा की शुद्धि हो जायेगी, यह सुनते ही वह साधू जी कहते है की मेरे पास अभी समय नहीं है, इसलिए में जा नहीं सकता हु, but तुम मेरी जगह पर खट्टे आम ले जा सकते है,

हिरण और बकरी की कहानी

सभी ने एक साथ पूछा की यह खट्टे आम आपकी जगह पर ले जाने से क्या फयदा होगा, तभी साधू जी ने बताया की जब तुम तीर्थ यात्रा से वापिस आते हो तो यह बहुत मीठे बन जायँगे But एक बात का ख्याल रखना होगा, जब भी तुम स्नान करते हो तो इन्हे भी स्नान करवा देना

तुम्हारा सफर कैसा रहा :-

इस तरह सभी लोग तीर्थ यात्रा पर चले जाते है, जब कुछ दिन बाद वह सभी वापिस आते है तो वह साधू जी से मिलते है उसके बाद साधू जी कहते है तुम्हारा सफर कैसा रहा है सभी कहते है हमे तो बहुत अच्छा लगा है, अगर आप भी जाते तो बहुत अच्छा लगता तभी साधू जी ने कहा की मेरी जगह पर खट्टे आम गए थे अब तो वह बहुत मीठे हो गए होंगे, यह सुनकर सभी लोग कहते है की हमे पता नहीं है, अब साधू जी कहते है की ठीक है अब इनका सेवन किया जाए तभी तो पता चल पायेगा सभी ने जब वह खट्टे आम खाये तो उनका स्वाद वैसा ही था जैसा की वह पहले समय में थे इनमे तो कोई फर्क नहीं पड़ा है यह बात सभी कहते है यह तो बहुत खट्टे है,

विचारो में बदलाव :-

साधू जी ने कहा की इसका मतलब यह है की तुम्हरे मन भी वैसा ही है जैसे यह आम है, Because यह बदलाव इसलिए नहीं हो पाया है, Because तीर्थ यात्रा करने से मन साफ़ नहीं होता है. बल्कि मन को अंदर से साफ़ करने के लिए हमारे विचारो में बदलाव होना बहुत जरुरी होता है, जब हमारे विचार अच्छे बन जाते है तो हम भी अच्छे बन जाते है. अब सभी लोगो को पता चल गया था की साधू जी क्या कहना चाहते है अगर आपको यह Hindi story for kids and monk पसंद आयी है तो शेयर करे,

Read More Hindi story :-

जादुई कार्टून और जादुई छड़ी की हिंदी कहानी

प्यासा कौवा की नयी कहानी

राजकुमारी और राजकुमार की नयी कहानी

जंगल के जादुई पेड़ की कहानी

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी

मोटू पतलू और सपने की कहानी 

राजकुमार और परियों की कहानी

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

शेर हाथी और बंदर की कहानी

लोमड़ी की नयी कहानी

बाबा और अंगूठी की नयी कहानी