Hindi short stories for class 1, लोमड़ी की नयी कहानी

Hindi short stories for class 1, 2, 3, 4, 5

Best hindi short stories for class 1, 2, 3, 4, 5, short hindi story for fox and rabbit, लोमड़ी ने देखा की यह गांव तो बहुत अच्छा लग रहा है मुझे जंगल में बहुत समस्या आ रही थी अगर में जंगल से बाहर नहीं आती तो शायद यह अच्छा गांव मुझे कभी भी नज़र नहीं आता, लोमड़ी जंगल से भाग आयी थी, Because उसे जंगल निकला दिया था, वह लंडी सभी को बहुत परेशान करती थी, but आज तो वह गांव में आ गयी थी, यहां उसे खाने की परेशानी नहीं होने वाली है, Because यह गांव तो बहुत बड़ा है,

लोमड़ी की नयी कहानी :- hindi short stories for class 1, 2, 3, 4, 5

Best hindi short stories for class 1
Best hindi short stories for class 1

Hindi short stories for class 1, 2, 3, 4, 5, लोमड़ी एक घर के पास जाती है, उस घर में एक बुढ़िया खाना बना रही थी लोमड़ी इस बात का इंतज़ार कर रही थी जब यह बुढ़िया यहां से चली जाये तो में उसका खाना लेकर जा सकती हु, बुढ़िया ने खाना बना लिया था उसके बाद वह घर के अंदर जाती है लोमड़ी को मौका मिल जाता है वह खाने को लेती है और भगा जाती है, लोमड़ी को भगाते हुए देख वह बुढ़िया देख लेती है अब उसे समझ आता है की मेरा खाना लोमड़ी ले गयी है, अब वह उससे बहुत गुस्सा हो जाती है,

जादुई घंटी की कहानी

Because वह उसका खाना ले गयी थी लेकिन अगली बार ऐसा नहीं होगा, वह लोमड़ी को सब जरूर सीखा सकती है, अगले दिन लोमड़ी ने फिर से वही काम करने की सोची थी, बुढ़िया खाना बना रही थी लोमड़ी अपने आपको बहुत तेज समझती थी, Because उसे लगता था की उससे तेज कोई भी नहीं है, इसलिए वह मोके की तलाश कर रही थी, जब वह बुढ़िया खाना बनाकरा जाएगी तो वह उसका खाना ले सकती है, कल की तरह फिर से बुढ़िया अंदर जाती है लोमड़ी खाने को लेती है, but भाग नहीं सकती है,

दो आदमी की पंचतंत्र कहानी

Because लोमड़ी का पैर फंस जाता है, अब वह भाग नहीं सकती है, यह सब कुछ बुढ़िया ने सोच लिया था, उसके बाद लोमड़ी समझ गयी थी, की यह बुढ़िया मुझसे बहुत तेज है, उस दिन के बाद लोमड़ी उस गवा में नहीं रुकी थी Because वह समझ गयी थी, की गांव में बहुत से लोग मुझसे बहुत तेज है,  

लोमड़ी और बूढी अम्मा की कहानी :- hindi short stories for class 1

यह कहानी एक बूढी अम्मा की है. जिसके पास लोमड़ी आ जाती है. वह बूढी अम्मा लोमड़ी से अपना भोजन बचाती है. बूढी अम्मा को कम नज़र आता है. क्योकि आँखे भी अब बूढी हो गयी है. इसलिए उन्हें कम नज़र आता है. मगर वह जानती है. एक लोमड़ी हर रोज उसका भोजन खाती है. जिसके बाद वह बूढी अम्मा बहुत परेशान हो जाती है. क्योकि उससे बहुत मुश्किल से भोजन बनता है.

छोटे कार्टून की अच्छी कहानी

उसके बाद वह लोमड़ी आती है. उसका भोजन खाती है.

आज बूढी अम्मा को एक योजना सोच रही थी.

क्योकि आज उस लोमड़ी को सबक सिखाना होगा.

इसलिए आज बूढी अम्मा उसका इंतज़ार कर रही थी. लोमड़ी आती है.

बूढी अम्मा का भोजन खाने लगती है. उसके बाद उस पर एक जाल गिर जाता है.

वह बूढी अम्मा अब लोमड़ी को पकड़ चुकी थी.

अब वह लोमड़ी उसका भोजन नहीं खा सकती है.

वह बूढी अम्मा बहुत खुश थी.

दो बच्चें और चिराग की कहानी

Hindi short stories for class 1, कुछ समय बाद एक आदमी आता है. वह देखता है. लोमड़ी पकड़ी जा चुकी है. यह सभी को परेशान करती थी. उनका भोजन खाती है. यह उस बूढी अम्मा ने पकड़ ली थी. बूढी अम्मा कहती है. तुम सब यह काम आसानी से कर सकते थे. मगर तुमने कोशिश नहीं की थी. इसलिए मुझे ही यह कोशिश करनी पड़ी थी. अब इस बात को सभी समझ गए थे. अगर हम कोशिश करते है तो सब कुछ कर सकते है.

खरगोश की नयी कहानी :- Hindi short stories for class 1, 2, 3, 4, 5,

वह खरगोश एक घर के पास अपने बिल में रहता था वह सभी लोगो को देखता था Because उसे लोगो के साथ रहना अच्छा लगता था जब भी कोई आदमी घर से बाहर आता था तो उसके लिए गाजर लेकर आता था Because वह खरगोश बहुत अच्छा लगता था एक दिन तूफ़ान आ रहा था, वह खरगोश बहुत डर गया था Because बिजली की चमक के साथ रौशनी आ रही थी, तभी एक छोटा लड़का घर से बाहर आता है

बीरबल की नयी कहानी

Best hindi short stories for class 1, 2, 3, 4, 5, short hindi story for fox and rabbit, वह उस खरगोश को देखता है उसके बड़ा उसे उठाकर अपने घर ले जाता है क्योकि वह समझ गया था, की शायद वह खरगोश बहुत डर गया होगा, वह खरगोश इस बात को जानता था की सभी लोग मुझे पसंद करते है मेरी मदद करते है, इसलिए वह लड़का मुझे अपने घर लाया है वह खरगोश बहुत खुश हो जाता है जब लड़के की माता आती है तो वह अपने लड़के से कहती है, तुमने इसकी मदद की है, तुम्हारा मन बहुत अच्छा है क्योकि इसमें दया है, यह कहानी आपको बताती है की जीवन में सभी की मदद करना बहुत जरुरी होता है, 

Read More Hindi story :-

जादुई कार्टून और जादुई छड़ी की हिंदी कहानी

तेनाली रामा और बुढ़िया की कहानी

प्यासा कौवा की नयी कहानी

हिरण और बकरी की कहानी

अकबर बीरबल और दो आदमी की कहानी

अकबर बीरबल के किस्से की कहानी

राजकुमारी और राजकुमार की नयी कहानी

जंगल के जादुई पेड़ की कहानी

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी

मोटू पतलू और सपने की कहानी 

राजकुमारी की नयी कहानी 

राजकुमार और परियों की कहानी

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

शेर हाथी और बंदर की कहानी

1 thought on “Hindi short stories for class 1, लोमड़ी की नयी कहानी”

Comments are closed.