Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan, जादुई आईना की कहानी

Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan

Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan, आपको यह आईना की कहानी पसंद आएगी. वह आईना जब उसे मिलता है. यह कौन सा आईना तुम लेकर आए हो जिसे बहुत देर से देख रहे हो मुझे जब से यह आईना मिला है तभी से मैं सोच रहा हूं कि इस आईने में कुछ तो है जो मुझे समझ में नहीं आ रहा है मुझे ऐसा लगता है कि है कोई जादुई आईना है

जादुई आईना की कहानी :- Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan

Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan
Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan

तुम्हारी बातें सुनकर ऐसा लग रहा है कि तुम बच्चों की तरह सोचने लगे हो जैसे बच्चे कहानियों में पढ़ते हैं कि एक jadui aaina होता है और वह तुम्हारे लिए सब कुछ कर सकता है वह तुम्हें भूत और भविष्य दिखा सकता है but मुझे नहीं लगता है कि यह कुछ ऐसा कर सकता है तभी वह कहता है कि मुझे यह jadui aaina जब से मिला है तभी से मुझे ऐसा लगता है यह जादुई आईना है क्योंकि यह रंग बदलता है

साधारण आईना नहीं :-

उसकी यह बात सुनकर उसका दोस्त रहता है कि यह कैसे रंग बदल सकता है

यह तो सिर्फ एक aaina है उसके बाद अपने दोस्त को aaina दिखाता है और उसका दोस्त देखता है

तो उसे भी बड़ा अजीब लगता है क्योंकि है कोई साधारण आईना नहीं है

बल्कि रंग बदलता है मुझे लगता है यह jadui aaina है इस aaina को देखकर ऐसा लगता है कि

यह कोई कहानी की तरह आईना नहीं है जिस तरह कहानियों में सुनाया जाता है

मुझे तो हकीकत में लग रहा है कि यह जादुई आईना है और इसके अंदर देखने से बहुत कुछ नजर आ सकता है

बीरबल की नयी कहानी

उसके बाद दोनों उस jadui aaina को ध्यान से देखते हैं और उसमें कुछ अलग ही दुनिया नजर आती है यह दुनिया कौन सी है जो उसमें नजर आ रही है उस aaina में राजा नजर आता है वह कौन राजा हो सकता है जो aaina में नजर आ रहा है क्योंकि उन्हें तो इस बारे में कोई ज्ञान नहीं है अब तो कोई राजा नहीं है but इस आईने में जो नजर आ रहा है उसे देख कर तो ऐसा ही लग रहा है कि यह आईना हमें पिछले दिनों की बातें बता रहा है

समय नहीं है :-

यह आईना उस समय की बात बता रहा है जो समय नहीं है वह बीत गया है और उसी में राजा है हमें सोचना होगा कि यह ऐसा क्यों कर रहा है वह दोनों अपने हाथों से देखते हैं और जैसे ही वह आईने को हाथ लगाते हैं तो वह आईने के अंदर जा सकते हैं यह देखकर उन्हें बड़ा अजीब लग रहा था कि aaina के अंदर हम जा सकते हैं वह दोनों उस जमाने में पहुंच गए थे जो कि उनके सामने नहीं था आज तक उन्हें ऐसा कुछ भी नहीं देखा था

सोने की चिड़िया की हिंदी कहानी

वहीं पर एक महल जिसमें राजा राज करता था उसके बाहर सैनिक लगे हुए थे वह दूर से देख रहे थे but उसके अंदर नहीं जा सकते थे but वापस जाने का रास्ता ढूंढ रहे थे but तभी वह अपने हाथ में आईने को देखते हैं यह जादुई आईना उनके हाथ में ही था यानी समझ गए थे कि हम इसी aaina से अपनी दुनिया में जा सकते हैं वह महल की तरफ जाने लगे और सैनिकों से बचकर महल के अंदर पहुंच चुके थे जिसमें राजा बैठा हुआ था वह राजा के सामने जाते हैं

इस बात की कोई चिंता नहीं :-

राजा उन्हें अजीब तरह से देखते हैं क्योंकि उनके कपड़े बिल्कुल अलग लगते राजा सोचते हैं यह कोई जासूस है जो यहां पर आए हैं सैनिकों से कहते हैं कि पकड़ लिया जाए और उन दोनों को पकड़ लिया जाता है और कैद कर दिया जाता है उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं होती कि उन्हें कैद कर लिया गया क्योंकि वह आसानी से वहां से जा सकते थे और jadui aaina से अपनी दुनिया में पहुंच चुके थे जैसे ही वे दोनों अपनी दुनिया में गए जादुई आईना गायब हो चुका था और उन्हें भी सब कुछ दिखा कर चला गया था

जादुई घंटी की कहानी

Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan, जो कि जीवन में कभी भी देख नहीं सकते थे उन्हें राजा की दुनिया में जाकर बहुत अजीब लग रहा था उन्हें डर भी लग रहा था but वह राजा की दुनिया से वापस आ चुके थे और इस बात को जानते थे कि अगर हम यह बात किसी को बताते हैं तो कोई भी यकीन नहीं करेगा अगर आपको जादुई कहानियां पसंद आई है तो आगे शेयर करें कमेंट करके हमें भी बताये.

आईना सच बोलता है हिंदी कहानी

यह कहानी एक आईना की है. जोकि हमेशा ही सच बोलता था. ऐसा नहीं था की वह किसी को भी मिल सकता था. मगर यह बता उस समय की है. जब एक राजकुमारी शिकार पर जाती है. मगर शिकार नहीं मिल पाया था. इसलिए वह राजकुमारी कुछ देर आराम करना चाहती है. मगर उसकी नज़र एक किले पर जाती है. देखने में वह किला बहुत पुराना लग रहा था.

अकबर बीरबल और दो आदमी की कहानी

इसलिए वह उसे देखने जाती है. उसे लगता है यहां पर आराम किया जा सकता है. वह देखती यहां पर एक आईना लगा है. वह उस आईना में देखती है. उसके बाद वह आईना बोलता है. उसकी आवाज सुनकर राजकुमारी डर जाती है. क्योकि कोई भी आईना कैसे बोल सकता है. मगर फिर वह आईना कहता है. तुम एक राजकुमारी हो. मगर तुम बहुत घमंडी हो. तुम शिकार करती हो. इसलिए तुम्हारा दिल सुंदर नहीं है. क्योकि तुम जानवर को मारती हो.

 

यह सुनकर राजकुमारी को बहुत गुस्सा आता है. वह राजकुमारी उस आईना को तोड़ती है. उसके बाद उस जगह से जाने लगती है. मगर वह कुछ देर सोचती है. वह आईना सच कह रहा था. शायद मेरा शिकार करने से मेरा दिल भी नरम नहीं है. उसमे अब दया नहीं है. राजकुमारी सच को समझ जाती है. उसके बाद उस दिन से वह शिकार करना बंद करती है. जब कोई हमे हमारी कमी के बारे में कहता है. उसके बाद हम उसे ठीक करने की कोशिश करते है. तो शायद यह बहुत अच्छा होता है.

जंगल के जादुई पेड़ की कहानी

Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan, जो लोग अपनी कमी को जानकर गुस्सा करते है. उसके बाद उसमे सुधार नहीं करते है. वह अपने जीवन को सही दिशा नहीं दे सकते है. उस दिन की बात ने राजकुमारी में बदलाव आ गया था. शायद वह अपने जीवन को अच्छा बनाना चाहती है. यही जीवन का सत्य भी है. अगर आपको यह कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

आईना का गधा बच्चों की नई कहानियां

जब गधे ने देखा की सामने आईना रखा हुआ है. वह बहुत देर तक सोचने लगता है उसे अभी कुछ भी समझ नहीं आया था. उसकी सोच लगातार चल रही थी. वह उसे ही देख रहा था. जब उसे बहुत देर हो जाती है. वह आगे बढ़ता है. आईना वाला गधा भी आगे बढ़ता है. अब उस गधे को लगता है. यह मेरे पास आना चाहता है.

प्यासा कौवा की नयी कहानी

इसलिए उस गधे को बहुत गुस्सा आता है. उसे लगता है. की अगर यह पास में आ गया तो यह मेरी जगह पर बैठ सकता है. इसलिए वह गधा उसके भगाने की कोशिश करता है मगर सब कुछ बेकार है. क्योकि वह गधा नहीं समझ पाया था. यह आईना है. यह अपने आपको देख रहा है. मगर अब उसका गुस्सा बहुत बढ़ गया था. इसलिए वह उस आईना पर हमला करता है. उसके बाद वह आईना टूट जाता है.

हिरण और बकरी की कहानी

Jadui aaina bacchon ki hindi kahaniyan, आईना वाला गधा गायब हो जाता है. वह गधा बहुत खुश हो जाता है. उसे लगता है की उसकी वजह से वह गधा गायब हो गया था. जबकि सच यह नहीं था. जीवन में हमेशा सच जाने के कोशिश जरूर करे. क्योकि वह आपके जीवन को नई दिशा देता है. अगर आपको यह दोनों कहानी पसंद आयी है. शेयर जरूर करे.

Read More Hindi story :-

अकबर बीरबल के किस्से की कहानी

राजकुमारी और राजकुमार की नयी कहानी

जानवरों की सभा की हिंदी कहानी

मोटू पतलू और सपने की कहानी 

राजकुमारी की नयी कहानी 

राजकुमार और परियों की कहानी

राजकुमारी और बच्चों की काहनी

शेर हाथी और बंदर की कहानी